चन्द्रमा 9वे हाउस में अच्छे
काम करने से भाग्य चमकेगा.


जॉब में एक्सपीरियंस पर्सन का सहयोग
मिलेगा और फिटनेस से दूसरों को प्रेरित करेंगे.


वर्कप्लेस पर गॉसिप से दूर रहकर
अपने काम में फोकस करेंगे.


होम लोन अप्रूवल से ड्रीम
हाउस की तैयारी शुरू होगी.


सामाजिक जिम्मेदारियों को
सफलतापूर्वक निभाएंगे.


स्पोर्ट्स पर्सन की पुरानी
ख्वाहिश पूरी हो सकती है.


बिजनेस में नए प्रोजेक्ट
और क्लाइंट से ग्रोथ बढ़ेगी.


कठिन परिस्थिति में शांति
से काम लेना जरूरी होगा.


घर के इम्पोर्टेंट डिसीजन
सोच-समझकर लेने होंगे.