चन्द्रमा 3वे हाउस में होने से
रिश्तेदारों की मदद करनी चाहिए.


बिजनेस में रिसर्च एंड डेवलपमेंट
से प्रॉडक्ट को नई पहचान मिलेगी.


जरूरी काम पूरे होने पर बिजनेसमैन
को मानसिक सुकून मिलेगा.


लव और मैरिड लाइफ में
शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी होगा.


हेल्थ में सुधार होगा,
फिर भी सतर्क रहना चाहिए.


एंप्लॉयड पर्सन को काम का पैटर्न
बदलकर नयापन लाना चाहिए.


गजकेसरी योग के कारण
वर्कप्लेस पर कार्य की सराहना होगी.


लक्ष्य पर फोकस करके नई
अंतर्दृष्टि विकसित होगी.


संतान से जुड़ी चिंता हो सकती है,
शांत रहना बेहतर रहेगा.