तुला राशि चंद्रमा 11वें भाव में
इनकम बढ़ाने की योजनाओं पर काम करें.


स्टूडेंट्स असाइनमेंट समय पर
पूरे करेंगे और सहयोग भी मिलेगा.


वर्कप्लेस पर सफलता हाथ लगेगी,
कुछ लोगों की जॉब में बदलाव संभव.


एंप्लॉयड पर्सन को खुद प्रयास
करके करियर में आगे बढ़ना होगा.


सेहत में सुधार होगा और
दिन स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा.


पोलिटिशियन का सोशल
मंच पर सम्मानित स्वागत होगा.


लव लाइफ में गलतफहमियां
दूर होंगी और रोमांस बढ़ेगा.


बिजनेस एक्सपेंशन की योजना
सुबह 10:15–12:15 या दोपहर 2–3 बजे करें.


बिजनेस की आर्थिक स्थिति
मजबूत होगी और आमदनी बढ़ेगी.