मेष राशि चंद्रमा 5वें भाव में
आकस्मिक धन लाभ होते-होते रुक सकता है.


दिन की शुरुआत शारीरिक
और मानसिक रूप से ऊर्जा से करें.


स्पोर्ट्स पर्सन के प्रदर्शन में
सुधार होगा और वे और मेहनत करेंगे.


बिजनेस में इनोवेटिव
आइडियाज से आय बढ़ेगी.


छोटे निवेश को नजरअंदाज न करें,
इससे भी बड़ा लाभ हो सकता है.


सोशल फील्ड में एनर्जी हाई रहेगी –
प्रदर्शन पहले से बेहतर रहेगा.


पेरेंट्स की सेहत पर ध्यान दें
और बड़ों की बातों में हस्तक्षेप से बचें.


वर्कप्लेस पर मेहनत से “मंथ
ऑफ दि एंप्लॉयड” बनने का मौका मिलेगा.


लव लाइफ और शादीशुदा
जीवन में कुछ बदलाव आ सकते हैं.