तुला राशि चन्द्रमा 12वें भाव में
होने से नए संपर्क से हानि की संभावना है.


सामाजिक कार्यों में बाधाएं आ
सकती हैं, धैर्य रखें.


बिजनेस में शौक पर
अधिक खर्च हो सकता है.


दुविधा और कन्फ्यूजन
की स्थिति रहेगी.


कारोबार या नौकरी बदलने
का विचार उचित नहीं है.


एम्प्लाइज ज्यादा जोश
न दिखाएं, शांत रहें.


जीवनसाथी और रिश्तेदारों से
संबंधों में खटास आ सकती है.


वाहन की सर्विसिंग
कराते रहें, चोट से बचें.


गणेश चतुर्थी पर सफेद फूल, दही,
नारियल और मंत्र-जाप शुभ फल देंगे.