तुला राशि चंद्रमा के दसवें भाव में होने से कार्यस्थल
पर कोई आपके खिलाफ राजनीति कर सकता है.


परिवार का माहौल शांत रहेगा, सुंदरकांड
का पाठ कराने से सकारात्मकता बढ़ेगी.


बिजनेस में धन लाभ और नई
परियोजनाओं के अवसर मिल सकते हैं.


कोर्ट-कचहरी से जुड़ा मामला
आपके पक्ष में सुलझ सकता है.


खिलाड़ियों और कलाकारों को माता-पिता
की सलाह से सही मार्गदर्शन मिलेगा.


नौकरीपेशा लोग अपने काम के प्रति
समर्पित रहेंगे और ऑफिस को प्राथमिकता देंगे.


नई नौकरी की तलाश करने वालों
को थोड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी.


जरूरतमंदों और बुजुर्गों की
सेवा करने से मन को शांति मिलेगी.


छात्र अपने व्यक्तित्व और
प्रभाव में निखार देखेंगे.