मकर राशि चंद्रमा के सातवें भाव में
होने से साझेदारी के बिजनेस में लाभ मिलेगा.


वाशी और सुनफा योग बनने से
अचानक धन लाभ के योग बनेंगे.


बिजनेस में प्रोडक्ट की क्वालिटी और
ग्राहकों की जरूरत पर ध्यान दें.


व्यावसायिक साझेदारों के साथ
तालमेल अच्छा रहेगा और लाभ बढ़ेगा.


नौकरीपेशा लोग काम को समय पर
पूरा करने के लिए प्लानिंग के साथ काम करें.


ऑफिस का माहौल सामंजस्यपूर्ण रहेगा,
अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे.


परिवार का सहयोग मिलेगा,
छोटे भाई-बहन भी आपका साथ देंगे.


जीवनसाथी के साथ
भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे.


खेल से जुड़े लोग अभ्यास के
दौरान उत्साह और मस्ती में रहेंगे.