तुला राशि में चंद्रमा से बिजनेस
पार्टनर के साथ मीटिंग के योग बनेंगे.


नौकरीपेशा लोगों को प्रोजेक्ट
में सीनियर्स की मदद मिलेगी.


वर्कप्लेस पर बदलाव होंगे,
जो आपके पक्ष में रह सकते हैं.


आत्मविश्वास ऊँचा रहेगा, जिससे
सामाजिक और राजनीतिक काम पूरे होंगे.


परिवार में किसी की
सेहत में सुधार दिखेगा.


बिजनेस में धैर्य रखें,
समय आने पर किस्मत साथ देगी.


कठिन मेहनत सफलता
के नए रास्ते खोलेगी.


पार्टनर के साथ हंसी-मजाक
और संडे का आनंद लेंगे.


परिवार के साथ रिश्तेदारों के
घर जाने की योजना बन सकती है.