संकट से मुक्त होने के लिए हनुमान जी की पूजा की जाती है.



गुड़-चना चढ़ाने से मंगल दोष दूर होता है.



नारियल अर्पित करने से दरिद्रता हटती है.



सिंदूर और कलावा लगे नारियल का विशेष महत्व है.



पान का बीड़ा चढ़ाने से संकटों से छुटकारा मिलता है.



इमरती से हनुमान जी जल्दी प्रसन्न होते हैं.



इमरती भोग से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.



केसर भात मंगल शांत करता है.



मंगलवार को केसर भात का भोग फलदायी होता है.



उज्जैन में मंगलनाथ मंदिर पर यह परंपरा है.