चन्द्रमा 6वें हाउस में होने से
कर्ज से छुटकारा मिलेगा.


संतान के विवाह हेतु अच्छे प्रस्ताव
मिलने की संभावना है.


बिजनेस में नई योजनाओं पर
काम करने का समय है.


कानूनी औपचारिकताओं
को समय पर पूरा करें.


गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी में
कोई लापरवाही न करें.


कार्यस्थल पर सहकर्मी
आपके काम में सहयोग करेंगे.


काम पूरा होने पर टीम का
आभार जताना न भूलें.


नौकरीपेशा लोग उत्साह बनाए रखें,
यही आपकी ताकत है.


परिवार में समझदारी से
रिश्तों को संभालें.