चंद्रमा के प्रभाव से खर्चों
पर नियंत्रण की जरूरत है.


कार्यस्थल पर प्रोफेशनल
प्लानिंग जरूरी होगी.


आलस्य से बचें, पेंडिंग
काम को खत्म करें.


ऑफिस मीटिंग में प्रेजेंटेशन
का मौका मिल सकता है.


विष दोष से छोटे भाई-बहनों
की समस्याएं सुलझा पाएंगे.


व्यापारियों को चालाक लोगों
से सतर्क रहना होगा.


विदेशी संपर्क से लाभ संभव है,
फिर से कनेक्शन बनाएं.


आत्ममंथन करें, खुद की
कमजोरियों पर ध्यान दें.


बच्चों की पढ़ाई में समय दें,
लापरवाही न करें.