तुला राशि चन्द्रमा अष्टम भाव में है,
यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतें.


दिन की शुरुआत ध्यान से करें,
इससे मन शांत और केंद्रित रहेगा.


व्यापारी ग्राहक सेवा में कमी के
कारण नुकसान महसूस करेंगे.


व्यापार की नई योजनाएं बनेंगी,
लेकिन ठोस परिणाम नहीं मिलेंगे.


बिजनेस पार्टनर से तनाव हो
सकता है, पारदर्शिता बनाए रखें.


घर में धार्मिक कार्यक्रम के
कारण मेहमानों का आगमन होगा.


स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट्स का
आलस्य उन्हें पीछे कर सकता है.


ऑफिस में लेनदेन सावधानी से करें,
दस्तावेज़ों की जांच जरूरी है.


नौकरीपेशा लोगों को शत्रुओं
की चाल से सतर्क रहना होगा.