तुला राशि चंद्रमा के सातवें भाव में होने से
बिजनेस पार्टनर के साथ लाभदायक मीटिंग संभव है.


रिलेशनशिप में संतुलन के लिए मानसिक
और शारीरिक रूप से फिट रहना जरूरी है.


नौकरीपेशा लोगों को बॉस से तारीफ
और फाइनेंशियल फायदा मिल सकता है.


सहयोगियों की मदद करें, इससे
ऑफिस में आपकी इमेज बेहतर होगी.


घर में किसी निर्णय से पहले बुजुर्गों की
सलाह जरूर लें, परिवार की उन्नति के योग हैं.


लव लाइफ में कोई मनचाही इच्छा
पूरी हो सकती है, दिन रोमांटिक रहेगा.


स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें,
दिनभर एक्टिव रहना जरूरी है.


व्यापार में सुकर्मा योग से डबल
प्रॉफिट और नई डील्स मिल सकती हैं.


पार्टनरशिप में कोई तीसरा व्यक्ति हट सकता है,
जिससे आपकी हिस्सेदारी बढ़ेगी.