मेष राशि चन्द्रमा दूसरे भाव में है,
धन-निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं.


दिन की शुरुआत शारीरिक और
मानसिक ऊर्जा के साथ करें.


व्यापारी आज अपने लक्ष्य और
बाजार पर गहराई से रिसर्च करेंगे.


व्यापार में सफलता के लिए कर्मचारियों
से सहयोगात्मक व्यवहार रखें.


पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं,
जिन्हें आप अच्छी तरह निभाएंगे.


विवाहित जीवन में पुरानी समस्याएं
फिर उभर सकती हैं, धैर्य रखें.


स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों को पुराने
और नए दोस्तों से मिलने का मौका मिलेगा.


परिवार में किसी सदस्य की
तबीयत बिगड़ सकती है, देखभाल ज़रूरी है.


नौकरीपेशा लोग दिनभर
व्यस्त रह सकते हैं, ऊर्जा बनाए रखें.