मकर राशि चंद्रमा के चौथे भाव में होने
से घर के रिनोवेशन में अड़चनें आ सकती हैं.


दिन की शुरुआत ब्रह्म मुहूर्त में करने से
मानसिक स्पष्टता और आत्मिक ऊर्जा बढ़ेगी.


ऑफिस में अनचाही रुकावटें और
समय पर काम न हो पाने से टेंशन बढ़ सकती है.


वर्कप्लेस पर प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने
की कोशिश पूरी नहीं हो पाएगी.


परिवार में कुछ लोगों का व्यवहार मानसिक
अशांति का कारण बन सकता है.


प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों
को कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा.


सेहत से जुड़ी परेशानियां उभर सकती हैं,
खान-पान और आराम का ध्यान रखें.


लव और मैरिड लाइफ में तनाव
और अनबन की स्थिति बन सकती है.


बिजनेस में फालतू खर्च और लेटलतीफी
से नुकसान हो सकता है, सतर्क रहें.