तुला राशि चन्द्रमा 11वें भाव में होने से
बड़ी बहन से शुभ समाचार मिलेगा.


व्यापार में सफलता पाने के लिए कुछ
कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.


बुधादित्य योग से बिजनेसमैन को
बड़ी कंपनी से काम करने का अवसर मिलेगा.


कार्यस्थल पर आप सहकर्मियों
से बातचीत में कम रुचि लेंगे.


कर्मचारियों को ईमानदारी और
जिम्मेदारी से काम करना चाहिए.


परिवार में किसी विवादास्पद
बहस से बचना होगा.


लव लाइफ में गलतफहमी
से मन खिन्न हो सकता है.


सुनफा योग से युवाओं को पढ़ाई और निर्णय
में पिता व बड़े भाई की राय लेनी चाहिए.


छात्रों की इच्छाशक्ति
में कमी आ सकती है.