तुला राशि चंद्रमा 10वें हाउस में होने से
राजनीतिक और सामाजिक उन्नति होगी.


कर्मचारियों का काम में मन लगेगा और
अच्छे लाभ मिलने की संभावना है.


ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग
आपके मनोबल को बनाए रखेगा.


धार्मिक या प्रभावशाली व्यक्ति से संपर्क से
विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन होगा.


खेल और कला क्षेत्र में क्रोध
व आक्रामकता पर नियंत्रण रखें.


रुका हुआ या उधार दिया
पैसा वापस मिल सकता है.


लंबे समय से चल रही चिंता
और तनाव में राहत मिलेगी.


जीवनसाथी के साथ सामंजस्य
बनाए रखना आवश्यक है.


विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में
अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे.