तुला राशि चंद्रमा अष्टम भाव में यात्रा में
वाहन संबंधी समस्या हो सकती है.


दिन की शुरुआत नए अवसर और
पार्टनरशिप के संकेत के साथ होगी.


व्यापार में परेशानियां रहेंगी,
लेकिन मानसिक रूप से तैयार रहें.


पार्टनरशिप में टीमवर्क
जरूरी काम आसान होगा.


नौकरी में तनाव रहेगा,
जल्दबाज़ी से बचें.


बॉस की बातों को नकारात्मक
ना लें सीखने का अवसर समझें.


मेहनत से करियर में
आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.


दांपत्य जीवन में भावनात्मक
दूरी महसूस हो सकती है.


कलाकारों और खिलाड़ियों
को गहराई से सीखने की जरूरत.