मीन राशि चंद्रमा के प्रभाव से पैतृक
संपत्ति से जुड़े मसले सुलझ सकते हैं.


कमल गट्टे की माला का दान और
कर्पूर-लोंग का धुंआ घर के लिए शुभ रहेगा.


शूल योग के कारण बिजनेस में
अच्छे ऑर्डर मिलने के योग हैं.


मार्केटिंग और ऑनलाइन
बिजनेस वालों को लाभ होगा.


मन की बातें अपनों से
शेयर करें, मन हल्का रहेगा.


छात्र ध्यान केंद्रित करें
और मेडिटेशन अपनाएं.


कार्यक्षेत्र में स्टाफ की
गतिविधियों पर नजर रखें.


ऑफिस में मन नहीं लगेगा,
काम बिखर सकता है.


पारिवारिक वातावरण
सुखद रहेगा, संयम रखें.