मेष राशि चंद्रमा द्वितीय
भाव में आर्थिक लाभ के संकेत हैं.


तांबे की मूर्ति या सिंदूर
वाला दीपक उपयोग करें शुभ रहेगा.


बिजनेस में फाइनेंस
मैनेजमेंट से मिलेगी सफलता.


मेहनत से आर्थिक समस्याओं
में राहत मिल सकती है.


बुद्धि और व्यवहार से
लोगों को प्रभावित करेंगे.


नौकरीपेशा लोगों
को प्रमोशन के योग हैं.


तकनीक के अधिकतम
प्रयोग से मिलेगा लाभ.


पारिवारिक समस्याएं रहेंगी,
पर वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा.


स्टूडेंट्स और कलाकारों के
लिए समय प्रगतिशील रहेगा.