तुला राशि चंद्रमा की स्थिति से घर की किसी
महिला सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है.


दिन की शुरुआत न्यूज या इंडस्ट्री से जुड़ी
जानकारी से करें, अपडेटेड रहना जरूरी है.


बिजनेसमेन को कर्ज चुकाने
की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.


अति आत्मविश्वास और ईगो पर
नियंत्रण रखें, तभी सफलता मिलेगी.


स्पोर्ट्स पर्सन और आर्टिस्ट थकान और
कमजोरी के कारण पिछड़ सकते हैं.


आज मेलजोल कम रखें
और अपने काम पर ध्यान दें.


नौकरीपेशा लोग कोवर्कर्स पर
गुस्सा करने से बचें, सब्र रखें.


कार्यों में असफलता और तनाव
का सामना करना पड़ सकता है.


संतान और जीवनसाथी से जुड़े
भावनात्मक मामलों में मन दुखी रहेगा.