जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है वह सावन में रुद्राभिषेक करें.



सावन के मंगला गौरी व्रत के दिन माता पार्वती
को सुहाग सामग्री चढ़ाएं.


मान्यता है इससे विवाह में आ रही अड़चने खत्म होती है.



सावन में शिव जी और माता पार्वती की मूर्ति पर 7 बार लाल
रंग का कलावा गठबंधन करते हुए .


कुंवारी लड़कियां कांवड़ यात्रा में जल भरकर लाएं और सावन
शिवरात्रि पर महादेव का जलाभिषेक करें.


कहते हैं इससे सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.



मनपसंद साथी से शादी करना चाहते है लेकिन रुकावट आ
रही है तो सावन सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं.


सावन सोमवार के दिन 108 बेलपत्र पर चंदन से 'श्री राम'
लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भी शीघ्र विवाह होता है.