मेष राशि वाले आज वर्कहोलीक
रहेंगे और काम में लगे रहेंगे.


लाल, पीला, गुलाबी या केसरिया रंग का
रुमाल साथ रखें, इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा.


स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट को कुछ परेशानियों
का सामना करना पड़ सकता है.


बिजनेसमैन के लिए दिन लाभकारी है,
लेकिन बड़े फैसले सोच-समझकर लें.


मार्केटिंग और पेमेंट
कलेक्शन पर ध्यान देना जरूरी होगा.


सहकर्मियों का सहयोग
मिलकर काम आसान होगा.


परिवार में समय बिताने
से रिश्ते मजबूत होंगे.


सेहत में सुधार होगा और स्पोर्ट्स
पर्सन का दिन अच्छा रहेगा.


श्रावण मास में शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाएं
और 108 बार ऊँ नमः शिवाय का जाप करें.