सावन में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए लोग
ABP Live

सावन में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए लोग
पवित्र कांवड़ यात्रा पर जाते हैं.


कांवड़ यात्रा का शुरुआत सावन के पहले दिन होती है और
ABP Live

कांवड़ यात्रा का शुरुआत सावन के पहले दिन होती है और
समापन सावन शिवरात्रि पर होता है.


कांवड़ यात्रा के समय कांवड़ियों को कड़े नियम पालन करना
ABP Live

कांवड़ यात्रा के समय कांवड़ियों को कड़े नियम पालन करना
होते हैं इसमें से एक है जल भरी कांवड़ का ध्यान रखना.


कावड़ मार्ग पर गुल्लर के पेड़ आ जाएं तो वहां से हटकर
ABP Live

कावड़ मार्ग पर गुल्लर के पेड़ आ जाएं तो वहां से हटकर
निकलना चाहिए. ऐसा न करने पर कांवड़ खंडित हो सकती है.


ABP Live

अगर कांवड़ किसी कारणवश खंडित हो जाए तो अपनी कावड़
के साथ पवित्र स्थान पर बैठकर 108 बार नम: शिवाय: का जाप करें.


ABP Live

भगवान शिव और गुल्लर कंपेड को प्रणाम करें और फिर आगे बढ़ें.
इससे कांवड़ शुद्ध होने की मान्यता है.


ABP Live

कावड़ को चमड़े से स्पर्श नहीं होने देना चाहिए. साथ ही बिना नहाए
इसे छुए नहीं.


ABP Live

इस साल कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई को समाप्त होगी.