चन्द्रमा 12वें हाउस में होने से
खर्चों को कम करने की योजना बनाएं.


खिलाड़ियों को चोट लगने के
बावजूद यात्रा करनी पड़ सकती है.


कार्यस्थल पर कमियों के कारण
परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


नौकरीपेशा लोगों को बॉस
के साथ सम्मान से पेश आना होगा.


राजनेताओं को विरोधियों द्वारा गलत
तरीके से फसाने की कोशिश हो सकती है.


परिवार में किसी सदस्य द्वारा उत्पन्न
समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.


प्रेम और जीवन साथी के बीच
गलतफहमी संबंधों में खटास ला सकती है.


साझेदारी व्यवसाय में नए काम
करने के लिए साथी का समर्थन जरूरी होगा.


व्यवसायी के लिए दिन तनावपूर्ण हो सकता है,
लाभ और हानि को लेकर परेशान न हों.