अश्विन महीना 8 सितंबर से शुरू हो चुका है, इसकी
समाप्ति 6 अक्टूबर 2025 को होगी.


अश्विन माह ऋतु परिवर्तन का समय होता है. इसलिए
अश्विन माह ऋतु परिवर्तन का समय होता है. इसलिए


इसके अलावा धार्मिक दृष्टि से भी ये महीने बहुत खास है,
ऐसे में वर्जित चीजों का सेवन करने पर पूजा का फल नहीं मिलता.


अश्विन माह में दूध, मसूर की दाल, सरसों का साग,
चना आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.


लहसुन-प्याज, बैंगन, मूली, करेला, सत्तू, जीरा
खाने से बचना चाहिए.


आयुर्वेद अनुसार इनके सेवन से पित्त जनित रोग और त्वचा
सम्बंधी रोग होने की संभावना बढ़ जाती है.


अश्विन माह के त्योहारों के दौरान शुद्धता बनाए रखने के
लिए इन खाद्य पदार्थों से परहेज किया जाता है.


क्योंकि इस माह में शारदीय नवरात्रि, पितृ पक्ष, शरद पूर्णिमा,
जीवित्पुत्रिका व्रत आते हैं जिसमें नियमों का पालन जरुरी है.