भगवान खाटू श्याम को ‘हारे का सहारा’ कहा जाता है.



श्रीकृष्ण ने खाटू श्याम को कलयुग में अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.



खाटू श्याम का बुलावा आते ही लोग इनके दर पर पहुंच जाते हैं.



लेकिन आप घर पर रहकर भी खाटू श्याम की कृपा पा सकते हैं.



जान लीजिए घर पर किस विधि से करें खाटू श्याम की पूजा.



सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूजा के लिए साफ स्थान चुनें.



पूजा स्थल के पास चौकी स्थापित कर खाटू श्याम की तस्वीर या मूर्ति रखें.



बाब खाटू श्याम के पास एक दीप जलाएं और फिर भोग लगाएं.



इसके बाद खाटू श्याम की आरती करें और आशीर्वाद लें.