पूजा-पाठ के लिए कई तरह की सामग्रियां जरूरी होती हैं.



लेकिन ऐसी चार चीजे हैं, जोकि कभी बासी नहीं होती हैं.



आप इन चार चीजों का दोबारा भी पूजा में कर सकते हैं.



आइये जानते हैं कौन सी हैं ये वस्तुएं?



स्कंद पुराण में उल्लेख मिलता है कि गंगाजल कभी भी बासी नहीं होती हैं.



आप सालों घर पर गंगाजल रख सकते हैं और इसका प्रयोग कर सकते हैं.



शिवजी को अत्यंत प्रिय बेलपत्र भी बासी नहीं होता है.



आप एक बार शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के बाद दोबारा भी इसे चढ़ा सकते हैं.



कमल का फूल भी एक बार चढ़ाने के बाद दोबारा धोकर चढ़ा सकते हैं.



हालांकि 5 दिनों के बाद कमल फूल का दोबारा प्रयोग नहीं करना चाहिए.



बेलपत्र की तरह तुलसी के पत्ते भी कभी बासी नहीं होते हैं.



नए तुलसी के पत्ते न मिले तो आप पुराने पत्ते भी फिर से पूजा में चढ़ा सकते हैं.