कार्तिक महीने 8 अक्टूबर से शुरू होकर

5 नवंबर 2025 तक रहेगा.

क्या आप जानते हैं कि कार्तिक मास

दामोदर महीना भी कहा जाता है.

इसका कारण यह है कि इसी महीने में श्रीकृष्ण ने

दामोदर रूप धारण किया.

कान्हा के माखन चुराने पर मां यशोदा

उनसे क्रोधित हो गई थीं.

तब मां यशोदा ने रस्सी से बालक

कृष्ण को ओखल से बांध दिया.

बाल्यवस्था की इसी लीला के बाद से कृष्ण

को ‘दामोदर’ नाम मिला.

‘दाम’ यानी रस्सी और ‘उदर’

का अर्थ है पेट.

कार्तिक में दामोदर रूप की पूजा करने से बंधन,

पाप और दुख दूर होते हैं.