गुरु देव बृहस्पति का गोचर जल्द ही होने वाला है.



गुरु ग्रह जल्द ही मिथुन राशि में गोचर करेंगे.



गुरु का मिथुन राशि में गोचर 12 साल के बाद होगा,



14 मई, 2025 को गुरु वृषभ से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे,



यह समय शुभ और जीवन में शांति लेकर आएगा.



इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में आपको लाभ हो सकता है,



इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में आपको लाभ हो सकता है,



जॉब में बदलाव करने वालों के लिए यह समय शुभ है,



आपको अच्छी नौकरी के साथ पद और तनख्वाह में अच्छी खासा वृद्धि हो सकती.