मेहनत, ईमानदारी और समस्त सकारात्मक कार्य होने
के बाद भी कई बार बिजनेस में लगातार घाटा हो जाता है.


ऐसे में व्यापार में आ रही समस्या वास्तु दोष का कारण
हो सकती है.


घर, दुकान और ऑफिस में धातु से बना कछुआ रखने
से कारोबार में आर्थिक उन्नति में लाभ होता है.


कछुआ उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना शुभ माना गया है.



श्वेतार्क गणपति और एकाक्षी श्री फल अपनी ऑफिस टेबल
पर स्थापित करें. इसकी रोजाना पूजा करें.


मान्यता है इससे वास्तु दोष के अशुभ प्रभाव से मुक्ति
मिलती है.


कार्यस्थल पर ऐसी जगह न बैठें जहां आपकी कुर्सी के पीछे
दीवार या मेन गेट हो.


टूटी या पुराना रद्दी का सामान जिसका लंबे समय से उपयोग न
हुआ हो वो अपने काम की टेबल पर न रखें, नेगेटिव एनर्जी आती है.