जून में मंगल, बुध, सूर्य और बृहस्पति अपनी चाल बदलेंगे,
इससे राशियों पर भी असर देखने को मिलेगा.


वृषभ राशि वालों को लंबे समय से किए काम का फल मिलेगा.



जून में मिथुन राशि वालों की लव लाइफ में खुशियां ही खुशियां
आएंगी. मुश्किल घड़ी में शुभचिंतक साथ निभाएंगे.


इस महीने आप अपने लक्ष्यों पर पूरी तरह से फोक्स्ड रहेंगे.



सिंह राशि वालों के भी जून में पदोन्नति के योग बन रहे हैं.



जमीन, मकान या वाहन खरीदने की योजना पूरी हो सकती है.



धनु राशि वाले जून महीने में सफलता का स्वाद चखेंगे.



आपसी संबंध और गहरे होंगे. उपलब्धियां आपके पास
स्वंय आएंगी. नौकरी में लाभ होगा.