चांदी के अंगूठी पहनने के अनेकों लाभ हैं.



चांदी को चंद्रमा का कारक माना गया है.



चांदी पहनने से शीतलता या ठंडक मिलती है.



चांदी की रिंग आपको मानसिक तनाव से दूर रखती है,



इसको पहने से आपके मन को शांति मिलती है.



चांदी की अंदूगी पहने से रोग मुक्त होते हैं.



साथ ही अगर आप चांदी की अंगूठी पहनते हैं तो आपके अंदर पॉजीटिव एनर्जी का प्रवाह बढ़ता है.



चांदी की अंगूठी पहनने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है.



अगर किसी को नींद की समस्या है तो चांदी की अंगूठी पहने से नींद अच्छी आती है.