प्रेमानंद महाराज अपनी वीडियो के जरिए लोगों का मार्गदर्शन करते हैं.



उन्होंने 6 ऐसी चीजों के बारे में बताया है, जो इंसान को कंगाल बना देती है.



महाराज जी ने जिन विकारों का नाम लिया है, उनमें काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद और मत्सर है.



काम का अर्थ असहज इच्छाओं का होना.



क्रोध का अर्थ जल्दी गुस्सा आना.



लोभ का अर्थ जरूरत से ज्यादा चाह रखना.



मोह का अर्थ किसी से इतना जुड़ाव हो जाना, कि अलग होने के बारे में सोच न सको.



मद का अर्थ घमंड है.



मत्सर का अर्थ जलना है.