हिंदू धर्म में नदियों को पवित्र और पूजनीय दर्जा प्राप्त है.



बात करें तवी नदी की तो इसे सूर्य पुत्री कहा जाता है.



तवी नदी जम्मू की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से जुडी है.



तवी नदी का उल्लेख महाभारत और प्राचीन ग्रंथों में भी मिलता है.



जम्मू शहर के बीच से बहने वाली तवी नदी धार्मिक दृष्टि से भी पवित्र मानी जाती है.



मान्यता है कि तवी नदी में स्नान करने से पापों का नाश और मोक्ष प्राप्ति होती है.



भगवान शिव- मां पार्वती की आराधना में भी इस नदी के जल का विशेष महत्व है.



सूर्यपुत्री तवी नदी को जीवनरेखा और आस्था का प्रतीक माना जाता है.