पवन पुत्र हनुमान कलियुग के जागृत देवता कहलाते हैं.



मंगलवार का दिन बजरंगबली की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता है.



हनुमान जी की कृपा जिनपर होती है वे रोग,दोष,भय,शत्रु आदि से दूर रहते हैं.



बजरंगबली को प्रसन्न कर आप तमाम संकटों से मुक्ति पा सकते हैं.



आइये जानते हैं बजरंगबली को प्रसन्न करने का सबसे आसान तरीका क्या है.



नियमित सीताराम हनुमान नाम का कीर्तन करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.



हनुमान चालीसा पाठ नियमित या मंगलवार के दिन करने से बजरंगबली की कृपा बरसती है.



गुड़-चना, इमरती, पान का बीड़ा आदि का भोग लगाने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.