मंगलसूत्र सुहाग की निशानी मानी जाता है.

Published by: एबीपी लाइव

मंगलसूत्र पति पत्नी के पवित्र बंधन, सौभाग्य

और सुरक्षा का प्रतीक है.

Published by: एबीपी लाइव

प्राचीन काल से ही विवाह के समय मंगलसूत्र

गले में पहना जाता है.

Published by: एबीपी लाइव

लेकिन आज के दौर में मंगलसूत्र गले की जगह

हाथ में पहनने का चलन है.

Published by: एबीपी लाइव

मंगलसूत्र में सोना गुरु ग्रह की शुभता दिलात है

और काले मोती बुरी नजर से रक्षा करते हैं.

Published by: एबीपी लाइव

ज्योतिषियों अनुसार ये पवित्र सूत्र होता है इसलिए

इसकी शुद्धता का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Published by: एबीपी लाइव

हाथ में पहनने से मंगलसूत्र अशुद्ध हो सकता है.

Published by: एबीपी लाइव

ऐसे में इससे मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा जातक

को नहीं मिल पाती.

Published by: एबीपी लाइव

यही वजह है कि मंगलसूत्र को हाथ की जगह

गले में पहनने की सलाह दी जाती है.

Published by: एबीपी लाइव