हरियाली तीज सावन के महीने का सबसे बड़ा
त्योहार माना जाता है.


सावन और हरियाली तीज दोनों ही शिव जी को समर्पित
है. इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को है.


सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए ये
हरियाली तीज व्रत रखा था.


भगवान शिव को पति के रूप में पाने माता ने निर्जला व्रत किया,
कठोर तप के बाद ही शिव जी ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकारा था.


सुहाग की सलामती के लिए इस दिन सुहागिन महिलाओं को
हरे रंग के कपड़े, हरी चूड़ियां और हरी मेहंदी लगानी चाहिए.


साथ ही अन्न-जल का त्याग कर गौरी-शंकर का विधि
विधान से पूजन करना चाहिए.


अच्छे वर की प्राप्ति के लिए स्त्रियां इस दिन- 'ॐ सृष्टिकर्ता मम
विवाह कुरु कुरु स्वाहा' मंत्र का जाप करें.


इस दिन सुहाग की चीजों का दान, चावल का दान, दीप-दान,
खीरे का दान.