कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा तिथि पर

गोवर्धन पूजा मनाई जाती है.

इस वर्ष गोवर्धन पूजा या अन्नकूट

22 अक्टूबर 2025 को है.

कई पर्व त्योहार के साथ ही गोवर्धन पूजा भी

कृष्ण की लीला से जुड़ा है.

आइए जानते हैं श्रीकृष्ण की किस

लीला से जुड़ा है यह पर्व.

कृष्ण ने एक बार गोवर्धन पर्व को अपनी

छोटी ऊंगली पर उठा लिया था.

गोवर्धन पूजा का पर्व श्रीकृष्ण की इसी

लीला को समर्पित है.

गोवर्धन पर्वत को ऊंगली पर उठाकर कृष्ण ने

गोकुलवासियों की रक्षा की थी.

गोवर्धन पर्वत उठाकर श्रीकृष्ण ने

इंद्र के अहंकार को भी तोड़ा था.

इस दिन गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत की

आकृति बनाकर पूजा की जाती है.