आज कार्तिक अमावस्या पर 20 अक्टूबर

को दिवाली मनाई जाएगी.

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए

शाम 07:08 से रात 08:18 का मुहूर्त है.

दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की

मूर्ति स्थापित कर पूजा की जाती है.

पूजा के लिए मूर्ति लेते समय कुछ बातों

का खास ध्यान रखें.

ऐसी मूर्ति में पूजा न करें जिसमें

लक्ष्मी-गणेश एक साथ जुड़े हों.

लक्ष्मी-गणेश की अलग-अलग मूर्ति लेकर

एक साथ पूजा करनी चाहिए.

ऐसी मूर्ति न खरीदें, जिसमें मां लक्ष्मी खड़ी हो या

उल्लू पर विराजमान हो.

जिस मूर्ति में गणेश जी का सूंड दाईं ओर हो

वह भी सही नहीं मानी जाती.

मूर्ति मिट्टी की हो तो, हर साल दिवाली

पर मूर्ति बदलनी चाहिए.