कार्तिक का महीना महत्वपूर्ण

पर्व-त्योहारों से भरा होता है.

दिवाली के बाद अब महापर्व छठ पूजा

की शुरुआत होगी.

छठ पर्व भगवान सूर्य देवता की

पूजा के लिए समर्पित है.

सूर्योपासना का पर्व छठ 25 से

28 अक्टूबर 2025 तक चलेगा.

25 अक्टूबर को नहाय खाय के दिन

कद्दू भात का सेवन किया जाएगा.

26 अक्टूबर को खरना का दिन रहेगा.

इस दिन खीर का प्रसाद बनता है.

27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और

28 अक्टूबर को ऊषा अर्घ्य का दिन रहेगा.

28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य

देकर छठ का समापन हो जाएगा