धार्मिक मान्यता के अनुसार कुछ चीजें मां लक्ष्मी को अति प्रिय होती हैं.



ऐसे में उन चीजों को मां लक्ष्मी को अर्पित करने से देवी जल्दी प्रसन्न होती हैं.



जिससे व्यक्ति के जीवन पर मां लक्ष्मी की खास कृपा होती है.



तो आइए जानें कौन सी चीजें मां लक्ष्मी को अति प्रिय हैं.



मान्यता के अनुसार मां लक्ष्मी को सफेद रंग की चीजें अति प्रिय हैं. ऐसे में शुक्रवार के दिन दूध, चावल व केसर से बनी खीर अर्पित करें.



मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत पसंद है. मखाना कमल के फूल के बीज से बनता है तो भोग में मखाना अवश्य चढ़ाएं.



मिश्री और बताशे मां लक्ष्मी को काफी पसंद हैं. इसका भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है.



और मां लक्ष्मी का प्रिय फल नारियल है. ऐसे में नारियल या इससे बनी कोई मिठाई देवी को चढ़ाने से उनकी कृपा होती है.



साथ ही मां लक्ष्मी को लाल रंग अति प्रिय है तो इनको लाल रंग के वस्त्र अवश्य अर्पित करें.