स्वामी प्रेमानंद महाराज वृन्दावन में कथावाचक और उपदेशक हैं



हाल ही में उन्होंने एक उपदेश में कहा कि भगवान का नाम हमें चीजों पर नहीं लिखना चाहिए.



आइए आपको इस बात के बारे में अच्छे से समझाते हैं.



स्वामी प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमें कभी भी किसी चीज के ऊपर भगवान का नाम नहीं लिखना चाहिए



क्योंकि हम कभी कभी चीजों का ध्यान नहीं रख पाते और वह गंदी हो जाती हैं.



प्रेमानंद महाराज अनुसार हमें भगवान से जुड़ी हुई चीजों का ध्यान अच्छे से रखना चाहिए



और उन्हें सम्मान के साथ रखना चाहिए.



स्वामी प्रेमानंद महाराज कहते हैं, हम जितना भगवान का आदर और प्रेम करेंगे



उतना ही हमारे लिए बेहतर होगा.