आचार्य चाणक्य कहते हैं, जो व्यक्ति ये गलतियां करता है वह जीवन भर परेशान रहता है



जिसके कारण उसे आर्थिक तंगी और कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.



आइए जानते हैं कि चाणक्य ने अपनी नीति में इस बारे में क्या कहा है.



चाणक्य कहते हैं, देवी लक्ष्मी को ऐसे अमीर लोग कभी पसंद नहीं आते जो अपने धन का घमंड करते हैं.



कहा तो यहां तक ​​जाता है कि जो व्यक्ति धन का घमंड करता है वह अधिक समय तक धन अर्जित नहीं कर पाता है.



वहीं आचार्य कहते हैं, जो व्यक्ति व्यर्थ में धन खर्च करता है उसे हमेशा धन कमाने की चिंता लगी रहती है.



इसके अलावा चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति धन होने के बाद भी कभी दान नहीं करता



वह हमेशा दरिद्रता को छेलता है और उसके पास



धन संपत्ति की हमेशा कमी बनी रहती है.