सनातन धर्म में रामनवमी के त्यैहार का विशेष महत्व माना जाता है



यह त्यौहार हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानी कि नवरात्रि को मनाया जाता है.



आइए जानते हैं इस बार यह त्योहार कब पड़ रहा है और इस त्यैहार का क्या महत्व होता है.



हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था.



राम नवमी का यह त्यौहार इस बार 16 और 17 अप्रैल को दोनों ही दिन मनाया जाएगा.



नवमी तिथि 16 अप्रैल दोपहर 1:23 पर प्रारंभ होगी और 17 अप्रैल को दोपहर 3:14 पर समाप्त होगी.



इस दिन भगवान राम की मूर्ति को फूलों से सजाया तथा झूला भी झुलाया जाता है.



शास्त्रों के अनुसार इस दिन भक्तों को रामायण का पाठ और भजन कीर्तन करना चाहिए.



यह एक परंपरा है और ऐसा करने से भगवान राम प्रसन्न होते हैं.