सुबह के सपने में मंदिर या देवी-देवता के दर्शन करना शुभ माना जाता है.



सुबह के वक्त सपने में रोशनी, चमक या किसी तरह की लाइट देखने का अर्थ तुम अंदर से मजबूत हो रहे हो.



सुबह के सपने में पानी दिखाई देने का मतलब तुम अपने डर पर काबू पा रहे हो.



मरे हुए रिश्तेदारों को सपने में खुश है तो वो आपको आशीर्वाद दे रहे हैं. उदास है तो सावधान रहें.



सुबह के समय ऊंचाई से गिरने का सपना आता है तो ये आपको खुद पर नियंत्रण रखने का संदेश देता है.



सुबह के समय सपने में सांप देखने का अर्थ अच्छा भी होता है और बुरा भी.



सांप शांत है तो ये शांतिपूर्ण जिंदगी का इशारा करता है.



लेकिन सांप डसता है तो आप पर कोई बुरी शक्तियों का प्रयोग कर रहा है.



नए बच्चे को सपने में देखने का मतलब जीवन में कुछ नया आने वाला है.