Gen-Z के लिए खास राशिफल, जानें आज का राशिफल.



आज का GenZ health horoscope विशेष है, सभी 12 राशिवालों के लिए



एसिडिटी की समस्या से परेशान है तो खानपान में संतुलन बनाकर रखें.



आज आप ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते हैं. इसीलिए सुबह उठकर आप सूर्य नमस्कार अवश्य करें.



जिन लोगों को मिर्गी की समस्या है. उन्हें बहुत अधिक सावधान रहना होगा.



आज आप किसी भी प्रकार से पैनिक से बचे. अन्यथा आपको सर दर्द या बदन दर्द हो सकता है.



किसी सदस्य का स्वास्थ्य बहुत अधिक खराब था. अब उनके स्वास्थ्य में आराम आ सकता है.



चिकनाई वाला खाना बिल्कुल ना खाए, शुगर और बीपी बहुत अधिक बढ़ सकता है.



आपको स्क्रीन से संबंधित समस्या है तो आप चर्म रोग के डॉक्टर को दिखाकर अपना इलाज करवाये.



कैल्शियम बढ़ाने वाले भोज्य पदार्थ का सेवन करें क्योंकि इस समय आपको हड्डी से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं.



आप समय पर भोजन करें अन्यथा, आपका पेट खराब हो सकता है, खाने की अनियमितता के चलते.



गर्मी के कारण दिक्कत हो सकती है, खान-पान पर पूरा ध्यान देने दें और हाइड्रेटेड रहें.



आप सर्दी खांसी जुकाम आई इत्यादि की समस्या से परेशान हो सकते हैं. ठंडी चीजों से परहेज करें.



अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सचेत रहें, आपको किसी प्रकार के इंफेक्शन होने की आशंका है.