चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल मंगलवार से शुरू होगी और 17 अप्रैल को समाप्त होगी



इसलिए 17 अप्रैल को हम दुर्गा नवमी और रामनवमी दोनों का त्योहार मनाएंगे



लेकिन इस बार रामनवमी अयोध्या के लिए बेहद खास है, ऐसा क्यों है आइए जानते हैं.



इस बार रामनवमी अयोध्या में बेहद खास तरीके के साथ मनाई जाएगी



क्योंकि इस बार 500 साल के बाद फिर राम मंदिर में राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.



राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया है कि कार्यक्रम का प्रसारण प्रसार भारती द्वारा किया जाएगा.



बताया जा रहा है, पूरे शहर में LED टीवी का प्रबंध किया जा रहा है



जिससे लोग राम नवमी पर प्रशासन के लाइव प्रसारण से घर बैठे दर्शन कर पाएंगे



कहा जा रहा है, कि ये फेसला प्रशासन ने गर्मी और लोगों की जरूरत को देखते हुए लिया है.