भगवान गणेश की पूजा के दौरान लोग ‘गणपति बप्पा मोरया’ का जयकारा लगाते हैं.

गणेशोत्सव में स्थापना से लेकर विर्जजन में भी यह जयकारा लगाया जाता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, गणपति बप्पा मोरया में ‘मोरया’ का क्या अर्थ है.

‘मोरया’ का अर्थ शास्त्र या पुराण से नहीं बल्कि बप्पा के भक्त से जुड़ा है.

मोरया का अर्थ संत मोरया गोसावी से है, जो बप्पा का परम भक्त था.

संत मोरया गोसावी ने अपना पूरा जीवन बप्पा की भक्ति में समर्पित कर दिया.

आखिर में संत मोरया गोसावी ने चिंचवड़ (पुणे) में समाधी ले ली.

इसके बाद से बप्पा के नाम के साथ मोरया नाम के जयघोष की शुरुआत हुई.

जब हम गणपति बप्पा मोरया कहते है तो इसका अर्थ होता है-

हे गणपति बप्पा, संत मोरया गोसावी की तरह हमारे जीवन में भी कृपा करें.