बिंदी महिलाओं की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है.



सनातन धर्म में सुहागिन महिलाओं का अहम श्रृंगार
होता है बिंदी.


वैदिक शास्त्रों में लाल रंग की बिंदी से माता लक्ष्मी का
संबंध माना गया है.


माथे के स्थान को आज्ञा चक्र के नाम से भी जाना जाता है.
इससे मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का क्रेंद होता है.


मान्यात है कि माथे पर बिंदी लगाने से यह चक्र सक्रिय
और संतुलित रहता है.


आज्ञा चक्र आपको तनाव और चिंता से अधिक प्रभावी
ढंग से निपटने में मदद करता है


माथे पर बिंदी लगाएं तो लक्ष्मी जी के मंत्र श्रीमं का
जाप जरूर करें.


श्रीमं का अर्थ होता है धन और समृद्धि, बिंदी लगाते समय
इस मंत्र के जाप से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है.